सारण में बिजली की तार के संपर्क में आने से किसान समेत 2 लोगों की मौत

Saturday, Nov 07, 2020-01:25 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बिजली का करंट लगने से एक किसान समेत दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि कादीपुर गांव निवासी किसान प्रेम प्रकाश राय (57) अपने खेत में घान की कटाई कर रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में आ जाने से करंट लगने से उनकी मौत हो गई।

इस घटना को देखकर जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी पंकज राय का 10 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार जैसे ही प्रेम प्रकाश राय के शव के पास पहुंचा उसे भी करंट लग गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static