बेतिया में 2 लोगों की संदेहास्पद स्थिति में मौत, 3 की हालत गंभीर, परिजनों ने कहा- जहरीली शराब पीने से गई जान

Sunday, Sep 03, 2023-02:00 PM (IST)

बेतिया: बिहार के बेतिया जिले में 2 व्यक्तियों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक, शराब पीने से दोनों की मौत हुई है। वहीं, तीन व्यक्तियों की हालत गंभीर है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

PunjabKesari

पॉकेट से मिला देसी शराब का पाउच
जानकारी के मुताबिक, घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के लाल सरैया वार्ड संख्या 5 की है। मृतकों की पहचान अशोक साह और किशोरी साह के रूप में हुई है। जिनकी हालत गंभीर है, उनमें अमितेश पसवान, राजेश साहू और उमेश सहनी शामिल हैं। घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि अशोक साह कब्रिस्तान के पास गिरा हुआ था, जहां उनकी मौत हो गई। अशोक के पॉकेट से शराब की पाउच मिली थी। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। फिर शाम को किशोरी साह की भी मौत हो गई। किशोरी साह के भतीजे ने बताया कि किशोरी साह लाल सरैया बाजार में शराब पी रहे थे। इसके बाद उनकी मौत हो गई।

PunjabKesari

3 लोगों को लिया गया हिरासत में
इधर, पुलिस ने इस बात से इनकार किया है कि दोनों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। मझौलिया के प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि अब तक शराब पीने से मौत की बात सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर दी है। पुलिस ने अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया है। बता दें कि अमृतेश के परिजनों ने बताया कि जहरीली शराब पीने के कारण उसकी हालत खराब हो गई। इसके बाद उसे आनन-फानन अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static