Road Accident: बेतिया में भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, मेला देखकर घर लौट रहे थे दोनों
Tuesday, Sep 03, 2024-01:36 PM (IST)
बेतिया: बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मेला देखकर घर लौट रहे थे दोनों
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के भीर भीरीया चकरसन के पास की है। मृतकों की पहचान मानपुर थाना के भीर भीरीया निवासी शतन राम (50) एवं जोखन राम (60) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति मानपुर के चकरसन गांव से मेला देखकर घर लौट रहे थे तभी भीरभीरीया और चकरसन के बीच सीमा सड़क पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से दोनों व्यक्ति घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घायलों को लेकर इलाज के लिए मैनाटांड़ अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।