कटिहार में पानी भरे खड्ड में गिरने से 2 लोगों की मौत, पैर फिसलने के कारण हुआ हादसा

Sunday, Jul 10, 2022-05:01 PM (IST)

कटिहारः बिहार में कटिहार जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पानी से भरे खड्ड में डूबकर दो छात्रों की मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के प्राणपुर क्षेत्र के रानीगंज गांव निवासी नितिन राज और सरल कुमार उर्फ लकी कोचिंग से पढ़ने के बाद वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान सिंधिया पुल के समीप पैर फिसल जाने से दोनों पानी से भरे खड्ड में डूब गए। इस दुर्घटना में दोनों छात्रों की मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static