Saran News: जाली बालू चालान काटने वाले 2 शख्स गिरफ्तार, 27 चालान सहित अन्य सामान बरामद
Sunday, Aug 13, 2023-11:03 AM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस ने जाली बालू चालान काटने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, गिरफ्तार युवकों के पास से 27 फर्जी चालान, दो लैपटॉप, 3 प्रिंटर सहित अन्य सामान बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने शनिवार को बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि मुफस्सिल थाना के ग्राम लाल बाजार और महाराजगंज में जाली बालू का चालान काट कर राजस्व को हानि पहुंचाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर परिक्ष्यामाण पुलिस उपाधीक्षक सह मुफस्सिल थाना प्रभारी विवेक दीप के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के लालबाजार एवं महाराजगंज गांव से मनीष कुमार और संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया। डॉ. मंगला ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से 27 जाली चालान, दो लैपटॉप, तीन प्रिंटर, तीन मोबाइल फोन, एक चालान प्रिंटर और एक की-पैड बरामद किए गए हैं।
वहीं, इस गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका विवेक दीप पुलिस उपाधीक्षक ट्रेनिंज सह मुफस्सिल थाना अध्यक्ष और पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सुनील प्रसाद और थाना के अन्य कर्मीयों ने निभाई है। गिरफ्तार युवकों में मनीष कुमार साकिन लाल बाजार थाना मुफस्सिल और संदीप कुमार साकिन महाराजगंज थाना मुफस्सिल जिला सारण का रहने वाला है।