सारण में बालू माफिया को संरक्षण देने वाले 2 खनन अधिकारी निलंबित, छापेमारी के दौरान दोनों की भूमिका पाई गई थी संदिग्ध

Wednesday, Nov 27, 2024-02:20 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के दो खनन पदाधिकारी को बालू माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 24 नवम्बर को खान एवं भूतत्व विभाग और सारण जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बालू माफिया के विरुद्ध छापेमारी की गई थी। इस अभियान में लाल बिहारी प्रसाद और अंजनी कुमार खनन पदाधिकारी के रूप में सारण जिले में कार्यरत रहते हुए अवैध रूप से बालू माफिया को संरक्षण दे रहे थे।

सूत्रों ने बताया कि बालू माफियाओं को संरक्षण देने के मामले में दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static