Aurangabad Accident: ट्रेन की चपेट में आने से 2 महिला टीचरों की मौत, रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हुआ हादसा

Wednesday, Jul 26, 2023-06:18 PM (IST)

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में ट्रेन से कटकर दो महिला शिक्षिकाओं की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया जिले के सदर प्रखंड के फेसर थाना अंतर्गत गम्हारी एवं आलमपुर जाने वाली सड़क के समीप रेलवे फाटक पर बुधवार की सुबह यह हादसा हुआ। 

मृतकों में फेसर गांव निवासी मिथिलेश यादव की 48 वर्षीय पत्नी सविता कुमारी एवं गम्हारी गांव निवासी उदय रजक की 45 वर्षीय पत्नी मीरा कुमारी शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों महिला गम्हारी मध्य विद्यालय में शिक्षिका थी। दोनों प्रतिदिन की तरह एक साथ विद्यालय पढ़ाने जाती थी। वैसे दोनों फेसर में ही रहती थी। बुधवार की सुबह दोनों स्कूल जाने के माटलिए एक साथ घर से निकली और उस जगह रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान अचानक दोनों तरफ से ट्रेन आ गई जिसके चपेट में आ कर उनकी दर्दनाक मौत हो गई। 

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static