आज से शुरू JDU के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की 2 दिवसीय बैठक, पार्टी संगठन के अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

Saturday, Aug 28, 2021-12:05 PM (IST)

पटनाः बिहार में आज से जनता दल युनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक होगी। इसी बीच पार्टी में संगठनात्मक स्तर पर बदलाव के संकेत भी मिल रहे हैं। इस दो दिवसीय बैठक में पार्टी संगठन से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

जानकारी के अनुसार, आज शाम 4 बजे कर्पूरी सभागार में आयोजित बैठक में कुल 18 राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके बाद कल यानि रविवार को राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत लगभग 250 लोग शामिल होंगे। राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बीते 31 जुलाई को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जिन मसलों पर चर्चा हुई उसका अनुमोदन होगा।

बता दें कि जदयू के संगठन में लगातार देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी संगठन में बदलाव के संकेत दिए हैं। अपनी बिहार यात्रा के क्रम में मुजुफ्फरपुर पहुंचे कुशवाहा ने कहा कि पूरे राज्य की यात्रा के बाद मिले फीडबैक पर विचार किया जाएगा। इसके बाद अगर अवश्यकता होगी तो संगठन में भी कुछ बदलाव होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static