दरभंगाः कमला नदी के किनारे खेलने गए 2 बच्चों की डूबने से मौत, परिजनों में पसरा मातम

Sunday, Apr 30, 2023-01:12 PM (IST)

दरभंगाः बिहार में दरभंगा जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां कमला नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के जगदीशपुरा गांव की है। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र महतो के तीन वर्षीय पुत्र प्रिंस महतो एवं अमर महतो की तीन वर्षीय पुत्री कल्याणी कुमारी अन्य दिनों की भांति एक साथ नदी के बांध पर खेल रही थी। घर वापस नहीं पहुंचने पर परिजनों ने बच्चों की खोजबीन की तो घर से महज कुछ ही दूरी पर नदी किनारे जलकुम्भी में शव तैरता हुआ नजर आया। ग्रामीणों ने दोनों शवों को पानी से बाहर निकाला।  

PunjabKesari

वहीं शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना तत्काल प्रशासन को दी। पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं कहुआ पंचायत के मुखिया वेदांत झा ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिजनों की सुधि ली और उन्होंने अंचलाधिकारी को फोन कर जानकारी दी। अंचलाधिकारी ने बताया की पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता राशि दिए जाने की करवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static