गर्मी से निजात पाने के लिए 2 लड़कों ने पी Cold Drink... अचानक बिगड़ी तबीयत, खून की उल्टियां आईं और फिर

Tuesday, Apr 19, 2022-04:52 PM (IST)

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर गर्मी मिटाने के लिए 2 लड़कों ने कोल्ड ड्रिंक्स पी। इसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें खून की उल्टियां आने लगी।

जानकारी के अनुसार, मामला गोपालगंज जिले के सिधवलिया इलाके का है, जहां पर 2 युवक शैलेंद्र और रमेश कोल्ड ड्रिंक पीने की वजह से बुरी तरह बीमार हो गए। यह दोनों चेन्नई में रहकर स्टील फैक्ट्री में काम करते हैं। सोमवार को ही दोनों गोपालगंज वापस लौटे थे। इसी बीच उन्होंने देर शाम सिधवलिया बाजार में रुककर एक मिठाई की दुकान पर कोल्ड ड्रिंक्स खरीदी। उन्होंने कोल्ड ड्रिंक की बोतल ली और एक के बाद एक दोनों ने पी ली। वहीं कोल्ड ड्रिंक पीने के साथ ही दोनों की तबीयत खराब हो गई। दोनों को खून की उल्टियां आने लगी। थोड़ी देर बाद दोनों जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़े।

बता दें कि मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस ने कोल्ड ड्रिंक बेचने वाले दुकानदार को भी हिरासत में ले लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static