मुंगेरः छापेमारी के दौरान 2 हथियार तस्कर गिरफ्तार, 14 अर्द्ध निर्मित पिस्टल व अन्य सामान बरामद

Thursday, Apr 29, 2021-05:10 PM (IST)

मुंगेरः बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल, पुलिस ने छापेमारी कर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही भारी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, पूरा मामला कासिम बाजार थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुरानीगंज मोहल्ले के कुम्हार टोली काली स्थान के पास छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 14 अर्द्ध निर्मित पिस्टल, 14 बैरल, 55 हजार रुपया नगद, एक मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल बरामद किया है।

गिरफ्तार तस्करों में एक पंकज कुमार चौधरी जो हजरगंज बाड़ा का रहने वाला है तो दूसरा निरज कुमार चौधरी है जो भागलपुर जिला में कहलगांव थाना क्षेत्र के काजीपुरा का रहने वाला है। गिरफ्तारी के बाद पंकज कुमार चौधरी ने पुलिस को बताया कि उसे बरियारपुर में एक व्यक्ति ने पुरानीगंज मोहल्ले के एक व्यक्ति को डिलीवरी करने के लिए हथियार दिए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static