बिहार में 1575 नए मरीजों में CORONA की पुष्टि, 5 लोगों की गई जान
Wednesday, Sep 16, 2020-02:54 PM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना (Corona) के मामलों में तेजी से इजाफा होता जा रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर 1575 नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है और 1514 लोग ठीक भी हुए। वहीं इसी दौरान 5 लोगों की जान भी चली गई।
जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1575 नए कोरोना संक्रमित मिले है और 1514 लोग स्वस्थ भी हुए हैं । वर्तमान में बिहार में कोरोना (Corona in Bihar) के 13731 एक्टिव मरीज हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या एक लाख 46 हजार 533 हो गई है । इस तरह संक्रमण के बाद स्वस्थ होने की दर 90.96 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग 13 प्रतिशत अधिक है।
बता दें कि पिछले 24 घंटे में 1 लाख 7 हजार 492 सैंपल की जांच की गई है और इस तरह बिहार में अब तक कुल 50 लाख 94 हजार 239 सैंपल की जांच हो चुकी है।