बिहार में मिले 14836 नए कोरोना पॉजिटिव, 11726 संक्रमित स्वस्थ हुए तो 61 की गई जान

Thursday, May 06, 2021-10:09 AM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना का कहर जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 14836 नए पॉजिटिव मामले सामने आए और 61 संक्रमितों की जान चली गई। हालांकि, 14836 नए कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक संक्रमण से 2,987 लोगों की मौत हुई है जबकि 5,38,677 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण से पटना में 17, मुजफ्फरपुर में आठ, मधुबनी में पांच, भागलपुर एवं पश्चिम चंपारण में चार-चार, नालंदा एवं समस्तीपुर में तीन-तीन, बांका, दरभंगा, मधेपुरा, नवादा, सारण एवं सीतामढ़ी में दो-दो तथा मुंगेर, सहरसा, सिवान, सुपौल एवं वैशाली में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

राज्य में मंगलवार अपराह्न 4 बजे से बुधवार अपराह्न 4 बजे तक संक्रमण के 14,836 नए मामले आए हैं जिनमें से सबसे ज्यादा 2420 मामले प्रांतीय राजधानी पटना में आए हैं। राज्य में फिलहाल 1,13,479 मरीजों का इलाज चल रहा है। बिहार में मंगलवार को 45 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के 1,02,152 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया। प्रदेश में अबतक 76,60,571 लोगों का टीकाकरण हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static