बिहार में मिले कोरोना के 1304 नए मामले, मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,91,427

Thursday, Oct 08, 2020-10:49 AM (IST)

पटनाः बिहार के सभी 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 1304 नए मामले की पुष्टि से राज्य में अबतक पॉजिटिव हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 191427 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को 06 अक्टूबर की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पटना जिले में संक्रमण की तेज रफ्तार बदस्तूर जारी है और यहां 263 पॉजिटिव मिले हैं। इससे जिले में अबतक 29630 व्यक्ति संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। इसके बाद मधेपुरा में 60, पूर्णिया में 58, मुजफ्फरपुर में 57, कटिहार में 51, पूर्वी चंपारण में 48, गोपालगंज में 47, सहरसा में 41, गया में 37, रोहतास में 36, अररिया, मधुबनी और सुपौल में 35-35, बेगूसराय में 34, भागलपुर और नवादा में 32-32, पश्चिम चंपारण में 31, बांका और नालंदा में 30-30, जमुई और सीवान में 28-28, लखीसराय में 26, खगड़िया में 25 तथा औरंगाबाद और सारण में 23-23 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं।

इसी तरह वैशाली में 21, अरवल में 19, समस्तीपुर में 17, जहानाबाद में 16, शेखपुरा में 14, मुंगेर में 12, भोजपुर और कैमूर में 11-11, दरभंगा और किशनगंज में 10-10, शिवहर में नौ, बक्सर में चार तथा सीतामढ़ी में तीन व्यक्ति कोविड-10 की चपेट में आए हैं। बिहार के बाहर के एक-एक व्यक्ति का पटना और किशनगंज में जांच के लिए सैंपल लिया गया। रिपोर्ट में इन दोनों के भी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static