बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान मिले कोविड-19 के 12 नए मामले
Wednesday, Dec 28, 2022-08:37 AM (IST)

पटनाः बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 12 नए मामले मिले हैं। बिहार के स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 12 और कोविड-19 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें से 11 गया जिला में तथा एक मरीज पटना में मिला है।
वहीं बिहार में अब कोरोना संक्रमण से पीड़ित उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 14 हो गई है। बिहार में पिछले 24 घंटों में कुल 53104 नमूनों की जांच की गई।