रिहायशी इलाके में पहुंचा 12 फीट का किंग कोबरा...18 किलो के सांप का 2 घंटे चला रेस्क्यू, गांव में घुसने की कर रहा था कोशिश

Sunday, Aug 27, 2023-12:20 PM (IST)

बगहाः बिहार के बगहा में जंगल से निकलकर एक 12 फीट का नर किंग कोबरा रिहायशी इलाके में पहुंच गया। इसे रेस्क्यू करने के लिए 8 एक्सपर्ट वन कर्मियों की टीम को 2 घंटे मशक्कत करनी पड़ी, इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हुआ। वहीं, इतना बड़ा सांप मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।

PunjabKesari

18 किलो के कोबरा को किया गया रेस्क्यू
मामला बगहा के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वाल्मीकि रिसोर्ट के पास पिपरा कुट्टी गांव का है, जहां पर विश्व के जहरीले प्रजाति सांपों में से एक नर किंग कोबरा का रेस्क्यू किया गया है, जो जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंच गया। नर किंग कोबरा की लंबाई 12 फीट, वजन 18 किलो के करीब बताई जा रहा है। इसे रेस्क्यू करने के लिए 8 एक्सपर्ट वन कर्मियों की टीम को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि कोबरा पिपरा कुट्टी गांव में घुसने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ गई और शोर सुनकर किंग कोबरा एक खेत में चला गया।

PunjabKesari

क्या कहते हैं सांपों के जानकार?
वहीं, इस पूरे मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। इधर, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वनकर्मियों ने ज़हरीले सांप कोबरा को रेस्क्यू किया, इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया। बता दें कि सांपों के जानकार बताते हैं कि किंग कोबरा इतना खतरनाक होता है कि अगर वह डस ले तो 30 मिनट के अंदर ही इंसान की मौत हो जाती है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static