बिहार-यूपी के यात्रियों की बढ़ेगी परेशानीः पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेनें रद्द, देखें List
2/21/2023 4:14:10 PM

बेगूसरायः बिहार में पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेनों को 4 मार्च कर रद्द किया गया हैं। दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के डालीगंज-बादशाहनगर- गोमतीनगर-मल्हौर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य को लेकर प्री-एनआई और एनआई को देखते हुए 10 ट्रेनों को 4 मार्च तक रद्द किया गया हैं। साथ ही 10 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया हैं। इसके अलावा कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेशन, नियंत्रण और पुनर्निधारण किया गया हैं। वहीं इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दी।
रद्द की गई ट्रेनेंः-
- गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न. 15078ः गोमतीनगर से 20 एवं 27 फरवरी को चलने वाली गाड़ी निरस्त रहेगी।
- कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त गाड़ी संख्या न. 15077ः ये ट्रेन 21 एवं 28 फरवरी को रद्द रहेगी।
- लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न. 12530ः ये ट्रेन 01 से 03 मार्च तक रद्द रहेगी।
- पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न.12529ः ये ट्रेन 01 से 03 मार्च तक निरस्त रहेगी।
- बरौनी-लखनउ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न. 15203ः ये ट्रेन 01 से 03 मार्च तक चलने वाली निरस्त रहेगी।
- लखनउ-बरौनी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न.15204ः ये ट्रेन 02 से 04 मार्च तक रद्द रहेगी।
- मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न.15269ः ये ट्रेन 23 फरवरी एवं 02 मार्च तक रद्द रहेगी।
- साबरमती-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न. 15270ः ये ट्रेन 25 फरवरी एवं 04 मार्च को रद्द रहेगी।
- ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न. 11123ः ये ट्रेन 22 फरवरी से 02 मार्च तक रद्द रहेगी।
- बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न. 11124ः ये ट्रेन 23 फरवरी से 03 मार्च तक रद्द रहेगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भारत ने लंदन में भारतीय उच्चायोग में झंडा उतारे जाने के प्रयास पर ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया

भ्रष्टाचार के आरोपी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी को अविलंब बर्खास्त करें नीतीश: सुशील मोदी

आज का पंचांग- 20 मार्च, 2023

Masik Shivratri: आज करें ये काम, मिलेगा मनचाहे साथी का साथ और पराई स्त्री के चंगुल से छुटकारा