सीवान में फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से 10 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

Saturday, Dec 12, 2020-03:25 PM (IST)

 

सीवानः बिहार में सीवान जिले के नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शुक्रवार को एक निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से करीब दस लाख रुपए लूट लिए।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि पांच-छह की संख्या में अपराधियों ने बबुनिया मोड़ स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर कार्यालय के कर्मचारियों को कब्जे में ले लिया।

इसके बाद अपराधियों ने कार्यालय से दो लाख रूपया और करीब आठ लाख रूपए की विदेशी मुद्रा समेत दस लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static