बेखौफ अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में बोला धावा, हथियार के बल पर लूटे 10 लाख रूपए
Tuesday, Jul 19, 2022-04:43 PM (IST)

मोतिहारीः बिहार में अपराध चरम पर है। अपराधी बेखौफ होकर बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पूर्वी चंपारण जिले से सामने आया है, जहां फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से अपराधियों ने मंगलवार को 10 लाख 53 हजार रुपए लूट लिए।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घोड़साहन बाजार स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में दो की संख्या में अपराधियों ने धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर कार्यालय के सभी कर्मचारियों को कब्जे में ले लिया। इसके बाद अपराधी कार्यालय की तिजारी में रखे 10 लाख 53 हजार रूपए लूटकर फरार हो गए।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।