वैशाली में लूट की बड़ी वारदात, HDFC बैंक से 1 करोड़ 19 लाख रुपए लेकर फरार हुए बेखौफ अपराधी
Thursday, Jun 10, 2021-01:30 PM (IST)
हाजीपुरः बिहार के वैशाली जिले से लूट की बड़ी वारदात की खबर सामने आई है, जहां पर बेखौफ अपराधी एचडीएफसी बैंक से लगभग 1 करोड़ 19 लाख लूटकगर फरार हो गए। वहीं पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 2 बाइक पर सवार 5 अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र में जरूआ मुहल्ला स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने बैंक के कर्मचारी और ग्राहकों को हथियार का भय दिखा कर अपने कब्जे में ले लिया और बैंक से लगभग 1 करोड़ 19 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।
वहीं सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।