भागलपुरः बिना टिकट के ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों से वसूला गया 1.46 लाख जुर्माना

Monday, Nov 01, 2021-03:26 PM (IST)

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले में पूर्व-मध्य रेल के बरौनी-कटिहार रेलखंड के नवगछिया स्टेशन पर चलाए गए विशेष टिकट जांच अभियान के तहत बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों से जुर्माने के रूप में कुल एक लाख 46 हजार रुपए राशि की वसूली की गई है।

नवगछिया के मुख्य टिकट निरीक्षक राम बालक यादव ने सोमवार को बताया कि खगड़िया के रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी की देखरेख में नवगछिया स्टेशन पर चलाए गए इस अभियान के दौरान विभिन्न एक्सप्रेस, मेल और सवारी ट्रेनों से उतरने-चढ़ने वाले कुल 350 बेटिकट यात्रियों से किराया एवं जुर्माना के तौर पर एक लाख 46 हजार 500 रुयए की राशि वसूली की गई।

राम बालक यादव ने बताया कि इस दौरान 31 यात्रियों को रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया और उनके निर्देश पर उन यात्रियों से कुल 28 हजार 500 रुपए वसूले गए हैं। इस अभियान से इस रेलखंड पर यात्रा करने वाले बेटिकट यात्रियों की संख्या में भारी कमी आएगी और नवगछिया और इसके आसपास के स्टेशनों पर टिकटों की बिक्री में इजाफा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static