"PM मोदी को बिहार के निवासियों का नहीं है ख्याल", विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर मीरा कुमार का हमला
Friday, Jul 12, 2024-06:16 PM (IST)

पटना: बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर कांग्रेस की नेता मीरा कुमार ने कहा कि इससे बढ़कर के विडंबना क्या हो सकती है। जदयू जो है बीजेपी के साथ है और अपनी मांग पूरी करवाने के लिए जदयू को इतनी मेहनत करनी पड़ रही है।
"इंक्वायरी होनी चाहिए कि एक के बाद एक पुल क्यों गिर रहे हैं"
मीरा कुमार ने कहा कि जैसे ही चुनाव हुआ था मोदी जी को यह घोषणा कर देनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि मोदी जी को न बिहार के निवासियों का ख्याल है और जो उनके साथ पलटी मार कर चले गए उनका भी ख्याल नहीं है यह बहुत दुख की बात है। लगातार पुल गिरने पर मीरा कुमार ने कहा कि यह बहुत बड़ा हादसा है इसमें बहुत लोगों की जान भी जा सकती थी वह बच गए संजोग की बात है।
मीरा कुमार ने कहा कि मगर इसके पीछे इंक्वायरी होनी चाहिए कि एक के बाद एक पुल गिर रहे हैं क्यों। जनसंख्या के मामले पर चल रही बयानबाजी पर मीरा कुमार ने कहा कि जनसंख्या जो है बहुत दिन से प्रयास चल रहा है कि लोगों को समझाया जा रहा और बताया जा रहा है। यह प्रयास बहुत दिन से चल रहा है।