पटना रेड क्रॉस भवन में 100 रुपए में करा सकेंगे प्राथमिक स्वास्थ्य जांच, विश्व डॉक्टर दिवस पर मिलेगी यह खास सुविधा
Thursday, Jun 27, 2024-11:42 AM (IST)

पटना: गांधी मैदान स्थित रेड क्रॉस सोसायटी भवन में इलाज कराने आ रहे मरीजों के लिए अच्छी खबर है। यहां मात्र 100 रुपए में पूरे शरीर के प्राथमिक स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। दरअसल, एक जुलाई को विश्व डॉक्टर दिवस पर रेड क्रॉस आम लोगों को यह सुविधा देने जा रहा है।
आपको बता दें कि रेड क्रॉस की ओर से हेल्थ चेकअप गोल्डन कार्ड नाम से एक कार्ड जारी किया जाएगा। इसमें ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, मुंह से संबंधित आदि जांच की जाएगी। इतना ही नहीं, मरीज एक कार्ड से साल में तीन बार जांच करा सकते हैं।
हालांकि यह हेल्थ चेकअप गोल्डन कार्ड 500 लोगों को ही दिया जाएगा।रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ बीबी सिन्हा ने बताया कि जांच के दौरान अगर कोई बीमारी पाई गई तो कार्डधारियों को रेडियोलॉजी व अन्य जांच की सुविधा भी दी जाएगी। हालांकि उसके लिए निर्धारित चार्ज का भुगतान लोगों को करना होगा। उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस के द्वारा मात्र 300 रुपये में अल्ट्रासाउंड, 150 रुपये में डिजिटल एक्स-रे, 1500 रुपये में आंख की सर्जरी का लेंस और 250 रुपये का चश्मा दिया जाता है।