महिलाओं को रंग लगाने से मना किया तो पड़ोसियों ने जमकर पीटा, घर में घुसकर की तोड़फोड़
Saturday, Mar 15, 2025-02:55 PM (IST)

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में होली का अलग रंग देखने को मिला, जहां महिलाओं को रंग लगाने से मना करना घरवालों को भारी पड़ गया। दरअसल, पड़ोस के लड़कों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी और घरवालों के साथ जमकर मारपीट भी की।
जानकारी के अनुसार, घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मुसरीघरारी तेली टोल की है। पीड़िता लंका देवी ने बताया कि कि पड़ोस का राजा साह चौथी बार रंग लगाने आया था। हमने उसे मना करते हुए कहा कि अब बहुत हो गया। इसी बात से नाराज होकर वह गाली-गलौज करने लगा। देखते ही देखते उन लोगों ने मारपीट शूरू कर दी। परिवार के लोगों द्वारा घर का दरवाजा बंद करने पर तोड़फोड़ भी की गई।
लाठी-डंडे से किया हमला
लंका देवी ने बताया कि जब उसके ससुर उपेंद्र शाह बीच-बचाव करने पहुंचे तो, उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में उपेंद्र साह घायल हो गए। उनका सिर फट गया है, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।