पटना के इस अस्पताल का लेखपाल 30 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, निगरानी की टीम ने रंगे हाथ दबोचा
Thursday, Mar 13, 2025-10:26 AM (IST)

Bihar News: बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बुधवार को राजधानी पटना के लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (LJPN) के लेखापाल उदय श्रीवास्तव को 30 हजार रूपये रिश्वत (Bribe) गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना क्षेत्र के धनगई गांव निवासी और परिवादी दीपक कुमार ने ब्यूरो में 28 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी कि लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल के लेखापाल उदय नारायण श्रीवास्तव उनकी पत्नी के कोरोना काल में मृत्यु के बाद बकाया वेतन, ग्रुप बीमा एवं अन्य सरकारी लाभ प्राप्त कराने के लिए तीस हजार रूपए रिश्वत की मांग कर रहे है।
सूत्रों ने बताया कि ब्यूरो की ओर से परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया, एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी उदय श्रीवास्तव द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। आरोप सही पाए जाने के बाद बाद कांड अंकित कर ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक एवं अनुसंधानकर्त्ता शशि शेखर चौधरी के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए उदय श्रीवास्तव को लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल स्थित कार्यालय कक्ष से 30 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को पूछताछ के बाद न्यायालय, निगरानी, पटना में उपस्थापित किया जायेगा।