मायके वालों के साथ गुस्से में ससुराल पहुंची पहली पत्नी, पति-बेटे और देवर पर किया चाकू से हमला, फिर जो हुआ...
Wednesday, Aug 13, 2025-04:30 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार के सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने आज अपने पति, देवर और पुत्र को चाकू मार कर घायल कर दिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जैतपुर मठिया गांव निवासी मुन्ना गिरी की पहली पत्नी अचानक ही अपने मायके वालों के साथ पहुंची और मुन्ना गिरी को खोजना शुरू कर दिया। सूत्रों ने बताया कि मुन्ना गिरी के मिलते ही उसने उसपर चाकू से हमला कर दिया। उसे बचाने पहुंचे उसके भाई तारकेश्वर गिरी और पुत्र शिवम कुमार गिरी को भी चाकू मारकर घायल कर दिया।
शोरगुल सुनकर वहां पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों घायल को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए दो घायलों को सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया, जबकि बेटे शिवम कुमार को पटना भेज दिया है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पुलिस और घायलों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में लग गई है।