Darbhanga Lok Sabha Seat: मिथिलांचल की राजधानी में किसे मिलेगी जीत, गोपाल जी ठाकुर और ललित यादव में होगा मुकाबला
Tuesday, Apr 02, 2024-05:09 PM (IST)
Darbhanga Lok Sabha Seat: बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एक दरभंगा लोकसभा सीट है। दरभंगा पूरे विश्व में पान, मखान, मछली और अतिथियों के सत्कार के लिए जाना जाता है। यहां का मखाना देश और विदेश के कई इलाकों में भेजा जाता था। बताया जाता है कि दरभंगा महाराज भारत के सबसे बड़े जमींदार थे और उन्होंने जनकल्याण के लिए कई कॉलेज, अस्पताल और स्टेशनों का निर्माण करवाया। दरभंगा लोकसभा के लिए साल 1957 में पहली बार चुनाव हुआ और यहां से कांग्रेस के नारायण दास चुनाव जीतकर सांसद बने।
1962 में भी इस सीट पर नारायण दास ने ही कब्जा जमाया। 1967 में भी इस सीट पर जीत तो कांग्रेस को ही मिली लेकिन इस बार एसएन सिन्हा सांसद चुने गए। साल 1971 में कांग्रेस के टिकट पर विनोदा नंद झा संसद पहुंचे। आपाताकाल के बाद 1977 में हुए चुनाव में इस सीट पर भारतीय लोक दल ने कब्जा जमाया और सुरेंद्र झा सुमन सांसद बने। हालांकि 1980 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने एक बार फिर से वापसी की और हरि नाथ मिश्र चुनाव जीतकर दिल्ली पहुंचे। साल 1984 में एक बार फिर से यह सीट कांग्रेस के हाथ से चली गई और लोक दल के टिकट पर विजय कुमार मिश्रा सांसद चुने गए।
1989 में जनता दल के टिकट पर शकीउल रहमान सांसद चुने गए। 1991 में इस सीट पर जनता दल के ही टिकट पर मोहम्मद अली अशरफ फातमी सांसद चुने गए। 1996 और 1998 में भी यह सीट उनके पास ही रही। 1999 में इस सीट पर पहली बार कमल खिला और कीर्ति आज़ाद सांसद बने लेकिन 2004 में यह सीट आरजेडी के खाते में गई और मोहम्मद अली अशरफ फातमी सांसद चुने गए जबकि 2009 और 2014 में यह सीट एक बार फिर से बीजेपी के खाते में गई और कीर्ति आज़ाद सांसद बने। वहीं बीजेपी कैंडिडेट गोपाल जी ठाकुर ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी।
दरभंगा लोकसभा के तहत आती हैं विधानसभा की 6 सीटें
गौरतलब है कि दरभंगा लोकसभा के अंतर्गत विधानसभा की कुल 6 सीटें आती हैं जिनमें दरभंगा जिले की गौरा बौरम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा और बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
एक नजर 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट गोपाल जी ठाकुर ने जीत हासिल की थी। ठाकुर को 5 लाख 86 हजार 668 वोट मिले तो आरजेडी कैंडिडेट अब्दुल बारी सिद्दिकी ने 3 लाख 18 हजार 689 वोट लाकर दूसरा स्थान हासिल किया था। वहीं 20 हजार 468 वोट के साथ नोटा तीसरे नंबर पर रहा।
एक नजर 2014 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर
अब एक नजर पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों पर डालें तो साल 2014 में इस सीट पर बीजेपी के कीर्ति आजाद ने 3 लाख 14 हजार 949 वोट हासिल कर जीत का परचम लहराया था। वहीं आरजेडी के मोहम्मद अली अशरफ फातमी 2 लाख 79 हजार 906 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे। जबकि जेडीयू के संजय कुमार झा को 1 लाख 4 हजार 494 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।
लोकसभा चुनाव 2009 के नतीजे
साल 2009 की बात करें तो बीजेपी के कीर्ति आज़ाद ने 2 लाख 39 हजार 268 वोट हासिल कर जीत का परचम लहराया था। वहीं आरजेडी के मोहम्मद अली अशरफ फातमी 1 लाख 92 हजार 815 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि कांग्रेस के अजय कुमार जालान को 40 हजार 724 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।
लोकसभा चुनाव 2004 के नतीजे
साल 2004 की बात करें तो आरजेडी के मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने 4 लाख 27 हजार 672 वोट हासिल कर जीत का परचम लहराया था। वहीं बीजेपी के कीर्ति आज़ाद 2 लाख 84 हजार 209 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि निर्दलीय सफी अहमद को महज 13 हजार 546 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।
दरभंगा में 2024 में 13 मई को लोकसभा चुनाव होना है। एकतरफ बीजेपी ने फिर से गोपाल जी ठाकुर पर भरोसा जताया है तो वहीं आरजेडी ने ललित यादव को दरभंगा सीट से उम्मीदवार बनाया है। ललित यादव छह बार विधायक चुने गए हैं। दरभंगा के जातीय समीकरण को देखें तो यहां ब्राह्मण, यादव और मुस्लिम ही चुनावी राजनीति पर अपना असर डालते हैं। इस बार मिथिलांचल की राजधानी के चुनावी नतीजों पर सबकी नजर बनी हुई है क्योंकि आरजेडी ने ललित यादव जैसे दमदार नेता को टिकट दे दिया है।