International Yoga Day: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने किया योग, कहा- इसको जीवन का अंग बनाना चाहिए..

Friday, Jun 21, 2024-11:39 AM (IST)

पटना: आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस है। पूरे विश्व में इसको धूमधाम से मनाया जा रहा है। 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने भी योग किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, "हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग शरीर के स्वास्थ्य के लिए किसी भी व्यक्ति के संपूर्ण व्यक्तित्व के लिए आवश्यक है इसको जीवन का अंग बनाना चाहिए और नियमित रूप से इसका अभ्यास करना चाहिए।"
|PunjabKesari

वहीं पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में राज्य आयुष समिति स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी योग दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार सहित कई नेता और अधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी ने लोग को फायदेमंद बताया। उन्होंने कहा कि योग स्वस्थ्य मन के लिए बहुत जरूरी है। पूरी दुनिया आज योग को अपना रही है। इसके पटना गंगा नदी के किनारे मरीन ड्राइव पर बीजेपी सांसद रविशंकर सहित भाजपा के कई नेताओं ने योग किया।  

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static