Bhagalpur LokSabha seat: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने डाला वोट, कहा- मुझे कोई टीस नहीं, मैं 10 साल सरकार में रहा

Friday, Apr 26, 2024-02:36 PM (IST)

भागलपुर: बिहार की भागलपुर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने भी अपनी पत्नी और बेटे के साथ जिले के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

"पार्टी ने मुझे सब कुछ दिया"
वहीं, मतदान करने के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि मुझे कोई टीस नहीं है, मैं 10 साल सरकार में रहा। 5 बार विधायक, 2 बार सांसद रहा, पार्टी ने मुझे सब कुछ दिया है। मेरी नई भूमिका राष्ट्र निर्माण में वही होगी जो जेपी ने कहा था, मैं पार्टी का एक सिपाही हूं।

PunjabKesari

बता दें कि बिहार में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए 5 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व बांका सीटों पर वोटिंग है। वहीं, भागलपुर लोकसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। जदयू ने अपने मौजूदा सांसद अजय मंडल को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने अजीत शर्मा को मौका दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static