गजब! चुनाव अधिकारी बताकर घर में घुसे 2 बदमाश...फिर महिला की सोने की चेन लेकर हुए फरार; पति ने देखा तो...

Thursday, Jul 10, 2025-04:29 PM (IST)

Saran Crime News: बिहार के सारण जिले में दो लोग खुद को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में शामिल चुनाव अधिकारी बताकर एक बुजुर्ग महिला के घर पहुंचे और कथित तौर पर उसकी सोने की चेन लेकर फरार हो गए। पुलिस ने गुरूवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार को मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नेरुआ गांव में हुई। थाना प्रभारी मुकेश कुमार (SHO) ने को बताया, ‘‘पीड़िता के अनुसार, उससे एक तस्वीर के लिए अपनी चेन उतारने के लिए कहा गया। इसके बाद, उससे अपना आधार कार्ड दिखाने के लिए कहा गया। इस दौरान, दूसरे कमरे में मौजूद उसके पति को तब शक हुआ, जब उसने सुना कि उसकी पत्नी से तस्वीर खिंचवाने के लिए कहा जा रहा है।'' कुमार के अनुसार, ‘‘इसके बाद वह (पति) उस कमरे में गया, जिसमें पत्नी थी और देखा कि पास में गद्दे के नीचे रखी सोने की चेन गायब है। चुनाव अधिकारी बन आए दोनों व्यक्ति भी फरार हो चुके थे।'' 

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
थाना प्रभारी के मुताबिक, घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद एक टीम पीड़िता के घर पहुंची। उन्होंने कहा, ‘‘हमने परिवार से औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा है, ताकि जांच शुरू की जा सके। हम आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच कर रहे हैं।'' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static