Chhapra Road Accident: अनियंत्रित ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 घायल

Friday, Dec 13, 2024-01:57 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, तथा तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मुख्य मार्ग पर छपरा के तरफ़ से आ रही एक कार को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घोड़ादेह गांव निवासी कौशल कुमार तथा एक अन्य की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static