बिहार के छपरा में बच्चों से भरी स्कूल वैन के साथ दर्दनाक हादसा, उड़े परखच्चे।। Chhapra Road Accident
Tuesday, Mar 04, 2025-03:36 PM (IST)

Chhapra Road Accident: बिहार में सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में स्कूल वैन और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 15 बच्चे घायल (Injured) हो गए।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पुछरी स्थित डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी। इसी दौरान अनन्तपुर गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 331 पर सामने से आ रहे ट्रक ने वैन में टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूल वैन के परखच्चे उड़ गए। सूत्रों ने बताया कि इस घटना में वैन में सवार सभी 15 बच्चे घायल हो गए। घटना को देख कर वहां जुटे ग्रामीणों ने सभी बच्चों को इलाज के लिए बनियापुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां आठ बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
सूत्रों ने बताया कि सदर अस्पताल के चिकित्सक ने 01 बच्चे को बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया है। घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ट्रक जब्त कर थाना ले आई है। जिसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।