अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटा अनाज से लदा ट्रैक्टर, चालक की दर्दनाक मौत ।। Bhagalpur Road Accident

Monday, May 26, 2025-01:34 PM (IST)

Bhagalpur Road Accident: बिहार में भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। इस घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। 

ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से हुई मौत
मृतक की पहचान बिहपुर थाना क्षेत्र के लतीपुर गांव निवासी दिलीप मंडल (45) के रुप में की गई है। घटना के समय वह बगल के भूतहिया बहियार से ट्रैक्टर में अनाज लादकर अपने गांव आ रहा था, तभी रास्ते में ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दब जाने के कारण उसकी मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। स्थानीय प्रशासन ने मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सहायता राशि मुहैय्या कराई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static