Bihar News: पटना के ट्रांसपोर्ट नगर का होगा कायापलट, सड़क निर्माण के लिए 12.18 करोड़ मंजूर
Tuesday, Feb 11, 2025-04:13 PM (IST)
Bihar News: बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) ने मंगलवार को राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित ट्रांसपोर्ट नगर (Transport Nagar) इलाके में 1.7 किलोमीटर लंबे सड़क निर्माण के लिए 12.18 करोड़ की राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी ।
लाखों की आबादी को आवागमन में होगी सुविधा- Nitin Naveen
नवीन ने कहा कि इस राशि की मदद से ट्रांसपोर्ट नगर में सड़कों के जीर्णोद्धार का काम किया जाएगा, जिससे करीब लाखों की आबादी को आवागमन में काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना 90 के दशक में हुई थी, जो अब पटना के बेहद ही व्यस्ततम इलाकों में से एक है। यहां राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से वाहन व लोग माल ढुलाई के क्रम मे आते जाते हैं। लगातार ट्रकों और बसों के परिवहन के कारण यहां की सड़कें खराब हो गई थी। इसके निर्माण के लिए नगर निगम की तरफ से राशि उपलब्ध कराने का अनुमोदन भेजा गया था। साथ ही बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स और बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन की तरफ से भी इस विषय को सज्ञान में डाला गया था। जिसके बाद विभाग की ओर से 12.18 करोड़ की राशि प्रदान करने पर स्वाकृति दी गई है।
NDA सरकार में बिहार के हर कोने में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा- Nitin Naveen
मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार में बिहार के हर कोने में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इसी क्रम में ट्रांसपोर्ट नगर में भी पीसीसी सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इस सड़के के निर्माण बाद स्थानीय लोगों को बरसात में होने वाली समस्याओं से निजात मिलेगी। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू रूप से चल सकेगी।