पटना में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक-ऑटो की भीषण टक्कर में 7 लोगों की मौत, मची चीख-पुकार

Monday, Feb 24, 2025-08:33 AM (IST)

Patna Road Accident: पटना में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। दरअसल ट्रक और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इस दर्दनाक घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

ऑटो की एक बालू लदे ट्रक से भिड़ंत
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के धनीचक मोड़ के पास की है। मृतकों की पहचान  30 वर्षीय सुशील राम (ऑटो चालक), 40 वर्षीय मेश बिंद, 40 वर्षीय विनय बिन्द, 30 वर्षीय मतेंद्र बिन्द, 40 वर्षीय उमेश बिन्द, 30 वर्षीय उमेश बिन्द और 20 वर्षीय सूरज ठाकुर के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पटना के मसौढ़ी से नौबतपुर की तरफ जा रहे ऑटो की एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक से भिड़ंत हो गई।  इसके बाद दोनों गाड़ियां सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गईं। ऑटो में 10 लोग सवार थे, जिनमें 7 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा हो कि ऑटो में सवार सभी लोग मजदूरी कर घर लौट रहे थे। इस दौरान ये दर्दनाक घटना घटित हुई। 

दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार
बताया जा रहा है कि इस घटना में ट्रक के नीचे ऑटोरिक्शा दब गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इधर हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static