महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत, कैमूर में खड़े ट्रक में ऑटो ने मारी टक्कर; मां-बेटी घायल

Tuesday, Feb 11, 2025-01:11 PM (IST)

Kaimur Raod Accident: महाकुंभ (Mahakumbh) स्नान कर लौट रहे 3 लोगों की मंगलवार सुबह सड़क हादसे (Road Accident) में दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, बिहार के कैमूर जिले में एक ऑटो (Auto) सड़क किनारे खड़े ट्रक (Truck) से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

जानकारी के अनुसार, घटवा जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी के पास की है। बताया जा रहा है कि पांच लोग प्रयागराज से स्नान कर ऑटो से घर लौट रहे थे। इस दौरान एनएच 19 पर एक ऑटो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। घटना में महिला सहित तीनों लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य दो घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मोहनिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर  सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static