Bihar Lok Sabha Elections: खगड़िया सीट पर NDA और INDIA के बीच कड़ा मुकाबला, यादव- मुस्लिम वोटर्स तय करेंगे नतीजा

5/7/2024 10:40:33 AM

खगड़िया लोकसभा सीटः लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत बिहार के पांच संसदीय क्षेत्र झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है। अगर हम बात करें खगड़िया सीट की तो यहां से वैसे तो 12 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन मुख्य मुकाबला सीपीआई (एम) और चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बीच है।

इस बार लोजपा (रामविलास) ने व्यवसायी राजेश वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। उनके सामने महागठबंधन से सीपीआई (एम) के संजय कुमार हैं। इस सीट पर पिछले दो चुनावों से लोजपा का कब्जा था। 2019 के लोकसभा चुनाव में एलजेपी कैंडिडेट चौधरी महबूब अली कैसर ने जीत हासिल की थी। कैसर ने 5 लाख 10 हजार 193 वोट हासिल किया था। वहीं वीआईपी के कैंडिडेट मुकेश सहनी ने 2 लाख 61 हजार 623 वोट लाकर दूसरा स्थान हासिल किया तो निर्दलीय कैंडिडेट प्रियदर्शी दिनकर ने 51 हजार 847 वोट लाकर तीसरा स्थान हासिल किया था। 

खगड़िया लोकसभा के अंतर्गत आती हैं विधानसभा की कुल 6 सीटें
बता दें कि खगड़िया लोकसभा के अंतर्गत विधानसभा की कुल 6 सीटें आती हैं...जिनमें खगड़िया जिले की खगड़िया, बेलदौर, अलौली (एससी), परबत्ता के अलावा सहरसा जिले की सिमरी बख्तियारपुर और समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में  कुल 18 लाख चालीस हजार से अधिक मतदाता आज अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस सीट पर यादव वोटर्स ज्यादा हैं, जिनकी संख्या करीब साढ़े तीन लाख है। वहीं डेढ़ लाख मुसलमान वोटर्स और डेढ़ लाख निषाद वोटर्स हर चुनाव में निर्णायक भूमिका में रहते हैं। कुर्मी और कुशवाहा दोनों जातियों के मतदाताओं को मिला दें तो इनकी संख्या ढाई लाख के करीब है। खगड़िया सीट पर सवर्ण समुदाय के भी डेढ़ लाख वोटर्स हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static