Bihar School Timing: बिहार के सरकारी स्कूलों की बदली टाइमिंग, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश

Thursday, Nov 21, 2024-06:08 PM (IST)

पटना: बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है। आज यानी गुरुवार (21 नवंबर) को शिक्षा विभाग की ओर से समय को लेकर पत्र जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि अब प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूल सुबह 9.30 बजे से शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक चलेगा।

40 मिनट के समयांतराल पर  बजाई जाएगी घंटी
शिक्षा विभाग दवारा जारी नई समय सारणी के अनुसार, स्कूल 9:30 बजे शुरू होंगे। सुबह 9:30 से 10 बजे का समय प्रार्थना का होगा। 10 बजे से 10 बजकर 40 मिनट तक पहली घंटी होगी। 10 बजकर 40 मिनट से 11 बजकर 20 मिनट तक दूसरी घंटी होगी। तीसरी घंटी 11 बजकर 20 मिनट से 12 बजे होगी। जबकि 12 बजे से 12 बजकर 40 मिनट तक लंच होगा। चौथी घंटी 12 बजकर 40 मिनट से शुरू होगी, जो कि एक बजकर 20 मिनट तक चलेगी। इसके बाद दोपहर 1:20 से दोपहर 2 बजे तक पांचवीं घंटी होगी। 2 बजे से 2 बजकर 40 मिनट तक छठी, 2:30 से 3:20 तक सातवीं और 3:20 से 4 बजे तक आठवीं घंटी होगी। इसके बाद चार बजे छुट्टी होगी।  


|

प्रार्थना सभा में छात्रों की जांच के निर्देश 
शिक्षा विभाग के निदेशक योगेंद्र सिंह द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार,  (9.30 Α.Μ-10.00 A.M) बच्चों का गेट अप, पोशाक, बाल और नाखून की जांच शिक्षकों के द्वारा की जाएगी। इसके बाद प्रार्थना यथा निर्धारित, बिहार गीत आदि करायेंगे। तत्पश्चात सामान्य ज्ञान, समाचार वाचन एवं अन्य परिचर्चा कराई जाएगी। असेम्बली में सभी शिक्षक/शिक्षिका/शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित रहेंगे तथा प्रत्येक दिन राष्ट्रगान (जन-गण-मन) से समापन करायेंगे। इस कार्यक्रम में लाउड स्पीकर का प्रयोग अनिवार्य रहेगा।

रोजाना एक घंटा सह-पाठयक्रम गतिविधियां कराने के निर्देश 
अनिवार्य रूप से प्रत्येक कक्षा के बच्चों के लिए खेलकूद/संगीत/ नृत्य/पेंटिंग का एक घंटी निर्धारित करना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक गतिविधि के लिए अलग-अलग वर्ग के लिए अलग-अलग समयांतराल निर्धारित करेंगे। एक ही साथ सभी वर्गो के लिए एक विधा/गतिविधि जैसे-खेल-कूद आदि निर्धारित नहीं करेंगे। यदि विद्यालय में किसी कक्षा की बोर्ड/सेटअप परीक्षा ली जा रही हो तो अन्य कक्षाओं को स्थगित नहीं किया जायेगा। अन्य कक्षाओं में अध्यापन का कार्य चलते रहना चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static