होली पर सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी नजर, डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित: DGP विनय कुमार

Wednesday, Mar 12, 2025-08:47 PM (IST)

पटना: होली के दौरान प्रदेश में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए बिहार पुलिस पूरी तरह सतर्क है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने सभी नागरिकों से आपसी भाईचारे और विधि-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर विशेष नजर

डीजीपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या अफवाहें फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला कंटेंट शेयर करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सड़क पर हुड़दंग और अश्लील गाने बजाने पर रोक

उन्होंने यह भी कहा कि होली के दौरान डीजे बजाने, अश्लील गाने चलाने, सड़कों पर हुड़दंग करने जैसी गतिविधियों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। यातायात नियमों का पालन करने और रैश ड्राइविंग से बचने की भी अपील की गई है।

होली का आनंद लें, कानून का उल्लंघन न करें

डीजीपी ने कहा कि होली आनंद का पर्व है, इसे मर्यादा और नियमों के तहत मनाएं। पुलिस विभाग हर जिले में चौकसी बढ़ा रहा है और हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static