"रुपौली की जनता ने JDU को नकारा", पप्पू यादव बोले- कांग्रेस की विचारधारा जहां खड़ी रहेगी, मैं वहां खड़ा रहूंगा
Thursday, Jul 11, 2024-12:47 PM (IST)
पटना: बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जदयू पर हमला करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि रुपौली की जनता ने जदयू को नकार दिया है।
"मेरे जीवन पर आम आदमी और गरीब का अधिकार"
पप्पू यादव ने कहा कि मेरे लिए कोई चुनौती नहीं है...मेरे जीवन पर आम आदमी और गरीब का अधिकार है मैं वही करता हूं जो समाज को अच्छा लगता है। रुपौली अत्यंत पिछड़ा और अल्पसंख्यकों का इलाका है। 20 सालों से रुपौली ने जदयू को वोट दिया। ये 20 सालों से इतना पिछड़ा क्यों है?...कांग्रेस की विचारधारा जहां खड़ी रहेगी वहां पप्पू यादव खड़ा रहेगा। मेरा मानना है कि रुपौली की जनता ने जदयू को नकार दिया है।
शाम 6 बजे तक कुल 52.75 प्रतिशत हुआ मतदान
बता दें कि बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर बुधवार को हुए उपचुनाव में 52.75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस दौरान पुलिस टीम पर भीड़ के हमले में एक अधिकारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार शाम छह बजे तक कुल 3,13,664 मतदाताओं में से 52.75 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। दरअसल, रूपौली से तीन बार विधायक रहीं बीमा भारती कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) छोड़कर राजद में शामिल हो गई थीं। इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव हुआ।