बिहार में सूखे की स्थिति को देखते हुए सरकार गंभीर, धान रोपनी के लिए किसानों को डीजल अनुदान देने की प्रक्रिया शुरू
Thursday, Aug 01, 2024-12:34 PM (IST)
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है। बहुत कम बारिश होने के कारण राज्य में सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सूखे की स्थिति को देखते हुए बिहार सरकार गंभीर है। बिहार सरकार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि हम सबों ने पूर्व से इसकी तैयारी की थी और पूर्व में कैबिनेट से डीजल अनुदान के लिए 150 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति हमने ले ली थी।
'कम वर्षा होने के कारण धान की फसल प्रभावित हो रही'
मंगल पांडेय ने कहा कि बीच में मौसम विभाग से जानकारी मिली थी कि बिहार में औसत वर्षा होगी। लेकिन पिछले 15-20 दिन में आपेक्षिक अनुमान के हिसाब से बारिश नहीं हुई है और कम वर्षा होने के कारण निश्चित रूप से धान की जो फसल है वो प्रभावित हो रही है। उसमें कमी देखी जा रही है।
'किसानों को डीजल अनुदान देने की प्रक्रिया हमने शुरू कर दी...'
कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के स्तर पर इसकी समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने दिशा निर्देश दिए है कि डीजल अनुदान के लिए जो सरकार की ओर से व्यवस्था हुई है, उसको तुरंत चालू किया जाए। उसके आधार पर कृषि विभाग ने डीजल अनुदान देने के लिए पोर्टल खोल दिया है और किसानों को डीजल अनुदान देने की प्रक्रिया हमने शुरू कर दी है।