"तेजस्वी नीतीश सरकार की योजनाओं की नकल कर रहे हैं", जयंत राज ने राजद नेता पर साधा निशाना
Thursday, Dec 19, 2024-11:16 AM (IST)
पटना: तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मानसिक रूप से अशांत कहने वाले बयान पर पलटवार करते हुए जयंत राज ने कहा कि मुख्यमंत्री पूरी तरह योजनाबद्ध तरीके से यात्रा कर रहे हैं और जनता की सेवा में लगे हैं। उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि जो परिवार लूट के आरोपों से घिरा है, वह कुछ भी कह सकता है।
"नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सकता"
जयंत राज ने कहा कि जो योजनाएं नीतीश सरकार ने लागू की हैं, तेजस्वी यादव उनकी नकल कर रहे हैं, लेकिन इससे बिहार की जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगाया जा सकता। जो लोग लूट के आरोपों से घिरे हैं, वे कुछ नहीं कह सकते। बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि 2025 में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनेगी।
"ग्रेजुएशन पास करने पर दिया जा रहा 50,000"
जयंत राज ने सीएम नीतीश की तारीफ करते हुए कहा कि, ग्रेजुएशन पास करने पर 50,000 मैट्रिक पास करने पर 10,000 इंटर पास करने पर 25,000 दिया जा रहा है। तेजस्वी यादव 2,500 की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, हम लोग जो गरीब परिवार रह गए हैं, उन 94 लाख परिवार को दो-दो लाख रुपए देंगे। कई तरीके से राशि दी जा रही है। जरूरतमंद लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार तैयार रहते हैं।