“माई-बहिन मान योजना” पर राजद की विधायक ने ही किया कटाक्ष,  NDA सरकार की जमकर की तारीफ

Monday, Dec 16, 2024-11:33 AM (IST)

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार बनने पर “माई-बहिन मान योजना” की घोषणा की। उन्होंने कहा अब बिहार में रह रहीं महिलाओं को प्रति माह 2500₹ मिलेंगे। तेजस्वी की इस घोषणा पर सत्ता पक्ष तो कटाक्ष कर रहा है। लेकिन राजद के खुद के विधायक भी उन पर तंज कस रहे है। कैमूर जिले के मोहनिया में एक कार्यक्रम में पहुंची राजद की बागी विधायक संगीता कुमारी ने तेजस्वी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अगर महिलाओं के सम्मान का उनको इतना ही ख्याल रहता तो अपने घर में ही अपने बहू को सम्मान देकर दिखाएं होते। बहू को आधी रात कैसे घर से बाहर भगाया गया।

"दूर-दूर तक तेजस्वी के सरकार बनाने का असार नहीं"
विधायक संगीता कुमारी ने कहा कि दूर-दूर तक उनका सरकार बनाने का असार नहीं दिखाई दे रहे है, जहां तक महिलाओं को सम्मान देने की बात है तो बहू को आधी रात कैसे घर से बाहर भगाया गया और मीडिया के जमावड़ा के बीच यह मामला बाहर आ गया। उन्होंने कहा कि मेरा यह मानना है कि घर में एक महिला अपने अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़ रही है, पहले उसको सम्मान दिया जाए, उसके बाद बिहार में महिलाओं को सम्मान देने की बात की जाए। 

"साल 2025 के चुनाव में तेजस्वी को महिलाएं से मुंह तोड़ जवाब मिलेगा"
विधायक संगीता कुमारी ने कहा कि जिस तरह से लोकसभा में खटाखट और फटाफट की बात की गई। बिहार की जनता की आधी आबादी को महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया गया और आपके अकाउंट में खटाखट आएंगे। जब चुनाव बीता महिलाएं बैंक के सामने लंबी कतार में खड़ी रही, लेकिन अकाउंट में पैसे नहीं आए। महिलाओं के साथ जुमलेबाजी कर वोट ठगा गया। साल 2025 के चुनाव में महिलाएं मुंह तोड़ जवाब देने का काम करेंगे। 

NDA सरकार की जमकर की तारीफ
राजद की बागी विधायक संगीता कुमारी ने आगे कहा कि एनडीए की सरकार में निसंदेह बिहार वासियों के लिए पूछ लीजिए आधी आबादी से पूछ लीजिए, जिस तरह से हमारी बच्चिया आज नौकरियां पा रही है, आधी आबादी को 35% पर एनडिए के सरकार ने दिया है। जीविका के माध्यम से कहा जाए तो महिला उद्यमी योजना के मामले से स्वालंबी बनाने की काम कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static