Bihar Udyami Yojana: सरकार ने 2769 लाभार्थियों को दिए 55.38 करोड़, नीतीश मिश्रा बोले- बिहार में इन योजनाओं की बड़ी भूमिका

Friday, Dec 13, 2024-11:58 AM (IST)

पटना: बिहार के उद्योग सह पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि उन्हें खुशी है कि राज्य के उद्यमी सकारात्मक दृष्टिकोण और भविष्य को लेकर लक्ष्य बनाकर काम कर रहे हैं, उनकी सफलता निश्चित है। राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं और युवतियों के बीच उद्यमिता को प्रोत्साहित करने, स्व-रोजगार प्रदान करने और उनके आर्थिक उत्थान के उद्देश्य से उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और बिहार लघु उद्यमी योजना के लाभार्थियों को राशि वितरित की गई।

2769 लाभार्थियों को मिले 55.38 करोड़
इस वितरण कार्यक्रम में उद्योग सह पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान और दीघा विधायक संजीव चौरसिया की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इनके साथ ही बंदना प्रेयसी, सचिव, उद्योग विभाग, आलोक रंजन घोष, उद्योग निदेशक, निखिल धनराज निप्पणीकर, निदेशक, हस्तकरघा एवं रेशम, और शेखर आनंद, निदेशक, तकनीकी विकास तथा विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के वित्तीय वर्ष 2024-25 के लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में 2 लाख रुपए की राशि वितरित की गई। चयनित आवेदकों में से प्रशिक्षण प्राप्त 2769 (दो हजार सात सौ उनहतर) लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में कुल 55.38 करोड़ रुपए की राशि वितरित की गई, जिसमें प्रति व्यक्ति 2 लाख रुपए दिए गए। साथ ही, बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों में से जिन्होंने उद्यमी पोटर्ल पर उपयोगिता प्रमाण पत्र अपलोड किया है, उन लाभार्थियों को द्वितीय किश्त के रूप में 1 लाख रुपए प्रति लाभार्थी वितरित किया गया।  

'उद्यमियों की सफलता हमारे लिए उत्साहजनक'
कार्यक्रम में लाभार्थियों को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा, 'हमारी सकारात्मक दृष्टिकोण यह तय करती है कि हम कहां तक जाएंगे। मुझे खुशी है कि बिहार के उद्यमी सकारात्मक दृष्टिकोण और भविष्य को लेकर लक्ष्य बनाकर काम कर रहे हैं। उनकी सफलता निश्चित है। यहां के लघु उद्यमी विकसित बिहार के ध्वजवाहक हैं और हम उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। इन योजनाओं और उद्यमियों की सफलता हमारे लिए उत्साहजनक है। बिहार में स्वरोजगार का माहौल दिनों-दिन मजबूत हो रहा है। बड़ी संख्या में महिलाएं भी आगे आ रही हैं और इन योजनाओं का लाभ उठाकर उद्योग लगाने के सपने को साकार कर रही हैं। विकसित बिहार में इन योजनाओं की बड़ी भूमिका होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static