तेजस्वी यादव ने बताई विधानसभा में हंगामे की वजह, कहा- राजद के नेता हम हैं हम तय करेंगे कि कौन कहां बैठेगा

Thursday, Nov 28, 2024-04:28 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा में सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर हुए हंगामे के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा में सबके सीट तय किए गए हैं कि कौन सदन में कहा बैठेगा, फिर ऐसे कैसे कोई भी कहीं पर बैठ सकता है। जब पार्टी ने लिख कर 3 लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है तो कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? वो लगातार सदन में बैठ रहे हैं।

'सदन नियम से नहीं चल रहा'
तेजस्वी यादव ने कहा कि ये दिखाता है कि सदन नियम से नहीं चल रहा है। सरकार नियम से ऊपर हो गई है। इस चीज को लेकर हमारे विधायकों में बहुत रोष था। सरकार का आंख खोलने के लिए सचेत किया गया है। कोई कहीं बैठा नहीं भाई वीरेंद्र मुख्यमंत्री की सीट पर गए लेकिन बैठे नहीं। विधायक चाहते थे कि वे बीच में कहीं बैठे। तो हमने कहा कि दल तय करेगा कि कौन कहां बैठेगा? अभी वे राजद में हैं। राजद के नेता हम हैं हम तय करेंगे कि कौन कहां बैठेगा।

बता दें कि बिहार विधानसभा में गुरुवार को उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जब विपक्ष के एक विधायक ने मुख्यमंत्री के लिए आरक्षित सीट पर बैठने की धमकी दी। मेहता ने कहा, ‘‘बैठने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। अगर लोग अपनी मर्जी से (जहां-तहां) सीट पर बैठेंगे, तो इससे अव्यवस्था पैदा होगी।'' इस बीच राजद, कांग्रेस और तीन वाम दलों के अन्य विपक्षी विधायक भी नारेबाजी करते हुए सदन के बीचों-बीच आ गए। सदन के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने विपक्षी सदस्यों से कहा कि जब तक वे अपनी सीट पर वापस नहीं चले जाते, तब तक उनकी कही हुई कोई भी बात रिकॉर्ड में दर्ज नहीं होगी। जब मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र मुख्यमंत्री की सीट के सामने खड़े हो गए और ऐसा जाहिर करने लगे कि वह उस सीट पर बैठने जा रहे हैं, तो सदन अध्यक्ष चिंतित दिखे और उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा मत करें। इसके गंभीर परिणाम होंगे।''
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static