Bihar Politics: "नीतीश-BJP सरकार ने 20 वर्षों में 2 पीढ़ियों का जीवन कर दिया बर्बाद", तेजस्वी का हमला, कहा- इस खटारा...

Saturday, Mar 01, 2025-12:32 PM (IST)

Bihar Politics: बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार ने 20 वर्षों में दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया है।        

अब यह सरकार बिहारवासियों पर बोझ बन चुकी- Tejashwi Yadav

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शनिवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है, क्योंकि वो ज़्यादा धुआं फेंकती है, प्रदूषण बढ़ाती, जनता के लिए हानिकारक है तो फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की 20 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी। नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 20 वर्षों की नीतीश सरकार (Nitish government) ने विगत 20 साल में बिहार के हर गली-हर टोला-हर गांव में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन रूपी भयंकर प्रदूषण फैला दिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश-भाजपा सरकार (Nitish-BJP government) ने 20 वर्षों में दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया। अब यह सरकार बिहारवासियों पर बोझ बन चुकी है। अब इसे बदलना अति आवश्यक है।        

'बिहार के युवाओं ने ठान लिया है कि...'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार के युवाओं ने ठान लिया है कि अब 20 साल पुरानी खटारा, जर्जर, बीमार और थकी हुई अविश्वसनीय नीतीश-राजग सरकार को हटा कर एक नई सोच, नए विज़न, नए जोश और नयी दिशा वाली युवा एवं नौकरी-रोजगार एवं विकास कार्यों को समर्पित विश्वसनीय जुनूनी सरकार को लाना है तथा नया बिहार बनाना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static