Bihar Politics: बिहार में महागठबंधन की हार के पीछे क्या थी वजह?, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने बताया सबकुछ
Tuesday, Dec 02, 2025-10:35 AM (IST)
Bihar Politics: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान (Shakeel Ahmed Khan) ने सोमवार को दावा किया कि बिहार सरकार द्वारा एक योजना के तहत 10 लाख महिलाओं को 10,000 रुपए देने का निर्णय हाल में हुए विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार का मुख्य कारण रहा। उन्होंने इस धन अंतरण को “घूस” करार देते हुए सवाल उठाया कि आचार संहिता लागू होने के बाद कथित रूप से रकम बांटे जाने के बावजूद निर्वाचन आयोग ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।
निर्वाचन आयोग को जवाब देना चाहिए कि वह...- Shakeel Ahmed Khan
भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने राज्य में सत्ता बरकरार रखी और कुल 243 सीट में से 202 पर जीत दर्ज की जबकि महागठबंधन केवल 41 सीट जीत पाया, जिनमें कांग्रेस की छह सीट शामिल हैं। शकील अहमद खान ने कहा, “निर्वाचन आयोग को जवाब देना चाहिए कि वह राजग सरकार द्वारा महिलाओं को चुनाव पूर्व 10-10 हजार रुपये दिये जाने पर चुप क्यों रहा। यही रिश्वत हमारी हार का सबसे बड़ा कारण रही।” उन्होंने आयोग पर राजग के “इशारों” पर चलने का आरोप लगाते हुए कहा, “इतिहास इसे याद रखेगा। इन्हें (राजग और निर्वाचन आयोग) इसका जवाब देना होगा।” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस टिप्पणी पर कि विधानसभा को “डिलीवरी पर, न कि ड्रामा पर” ध्यान देना चाहिए, कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री ऐसा कैसे कह सकते हैं। उन्होंने कहा, “वे सरकार में हैं, वादों को पूरा करने की जिम्मेदारी राजग की है। विपक्ष की जिम्मेदारी नहीं है।”
चुनावी परिणामों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान खान ने यह बातें कहीं। यह बैठक कांग्रेस की बिहार इकाई के अध्यक्ष राजेश राम की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जिलाध्यक्षों और पार्टी के विभिन्न विभागों व प्रकोष्ठों के प्रमुखों ने भाग लिया। कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु भी बैठक में मौजूद थे। खान ने आरोप लगाया कि महागठबंधन की हार “सरकारी मशीनरी द्वारा रची गई” थी।

