तेजस्वी की बिहार के लोगों से अपील- नए बिहार के निर्माण के लिए अवश्य करें मतदान

11/7/2020 7:39:10 AM

पटनाः बिहार विधानसभा के तीसरे चरण का मतदान शुरु हो गया है। इस चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभी सीटों पर चुनाव हो रहा है। इसी बीच महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बिहार के लोगों से मतदान का प्रयोग अवश्य करने की अपील की है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, "बिहार में तब्दीली की गंगा, गंडक और कोसी बह रही है। बदलाव उफान पर है। सुनहरे भविष्य, चहुंमुखी विकास, विकसित बिहार, अमन, चैन, क़ायम करने एवं व्यवस्था परिर्वतन और नए दौर में नए बिहार के निर्माण के लिए आज अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें। Cast your vote & Be a companion of change. "

बता दें कि तीसरे चरण की 78 विधानसभा सीट के लिए 110 महिला और 1094 पुरुष प्रत्याशी सहित 1204 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में हैं। गायघाट विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 31 वहीं चिरैया, त्रिवेणीगंज, जोकीहाट और बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static