Bihar News: CM नीतीश से मिले किशोर क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी, मुख्यमंत्री ने भेंट की शॉल

Thursday, Dec 12, 2024-05:48 PM (IST)

पटना: इंडियन प्रीमियर लीग का अनुबंध हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। वैभव ने अपने पिता संजीव के साथ मुख्यमंत्री से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की।

PunjabKesari

नीतीश ने वैभव को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित अन्य की उपस्थिति में शॉल भेंट की। उत्तर बिहार के समस्तीपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले इस युवा खिलाड़ी ने पिछले महीने तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के साथ अनुबंध किया और आईपीएल बोली में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए।

PunjabKesari

वैभव की उम्र को लेकर मीडिया के एक वर्ग में विवाद छिड़ गया था, जिनके बारे में कहा जाता है कि वह अभी 14 साल के भी नहीं हुए हैं। पिछले महीने जेद्दा में हुई नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था।
















 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static