मुंबई बैठक से पहले बोले तेजस्वी यादव- "सांप्रदायिक ताकतों" से लड़ने के लिए 'INDIA' गुट एक साथ आया
Thursday, Aug 31, 2023-11:32 AM (IST)

मुंबई/पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुंबई बैठक से पहले कहा, "हम (विपक्षी दल) सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए एक साथ आए हैं।
राजद नेता ने कहा कि देश की जनता चाहती थी कि हम इस गठबंधन को बनाने का काम करें...हर कोई जानता है कि पीएम चुनने की प्रक्रिया क्या होती है। सांसद अपना नेता चुनेंगे। (इंडिया ब्लॉक के पीएम) पीएम मोदी से अधिक ईमानदार होंगे और लोगों के प्रति वफादार होंगे।"
वहीं एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती पर बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा, "अगर हम आपकी जेब से 5,000 रुपए लेकर 200 रुपए वापस कर दें को फायदा हुआ या नुकसान हुआ। देश के लोग यह जानते हैं और वे (केंद्र सरकार) आगामी राज्य चुनावों के मद्देनजर ऐसा कर रहे हैं। यह एक चुनावी स्टंट है।"